आकाश अंबानी के बगल में बैठी दिख रही ये खूबसूरत लड़की कौन? श्लोका मेहता से है सीधा कनेक्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Akash ambani sister in law- India TV Hindi

Image Source : VIRAL BHAYANI
आकाश अंबानी और दीया मेहता।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बीच ही पूरा अंबानी परिवार और उनके करीबी रिश्तेदार चर्चा में रहे। उनकी झलकियां सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं। फिलहाल शादी का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बाद एक-दूजे के हो गए हैं और इसी कड़ी में बीते दिन दोनों देर रात अपने पैत्रिक शहर और कर्मस्थली जामनगर पहुंचे। यहां नवविवाहित का शानदार वेलकम किया गया। एक ओर जब अनंत अंबानी जामनगर रवाना हुए ठीक उसी वक्त आकाश अंबानी का भी एक वीडियो सामने आया। मुंबई की सड़कों पर भारी सिक्योरिटी के बीच उन्हें ड्राइव करते हुए स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो भी सामने आया और इसको देखने के बाद ही लोग पूछने लगे हैं कि उनके बगल गाड़ी में बैठी महिला कौन हैं और उनका आकाश अंबानी के साथ क्या रिश्ता है?

वीडियो में दिखी किसकी झलक

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि आकाश अंबानी ड्राइविंग सीट पर बैठे हैं और ठीक ड्राइविंग सीट के बगल में एक लड़की बैठी है जो किसी से फोन पर बात कर रही है। ये कोई और नहीं बल्कि श्लोका मेहता की छोटी बहन और आकाश अंबानी की साली दीया मेहता हैं। दीया मेहता अपने जीजा के साथ कहीं जा रही हैं। वीडियो साझा करने वाले पैपराजी ने दीया की पहचान गलत बताई जिसके बाद ही लोग पूछने लगे कि आखिर ये कौन है? कई लोगों को लगा कि ये कोई और नहीं बल्कि ईशा या श्लोका हैं, ऐसे में कमेंट सेक्शन में सही शख्स को पहचानने की होड़ लग गई। कुछ लोगों ने दीया मेहता को सही गेस किया। फिलहाल दीया से जुड़ी हर जानकारी हम आपको देते हैं और सभी कंफ्यूजन दूर करते देते हैं। 

यहां देखें वीडियो

कौन हैं दीया मेहता

श्लोका मेहता अंबानी की छोटी बहन दीया मेहता फैशन आइकन डीवा होने के साथ ही एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। अंबानी और मेहता परिवार के सदस्यों से इतर दीया मेहता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। उनका स्टाइलिश अंदाज इंस्टाग्राम पर देखने को अक्सर मिलता है। इंस्टाग्राम पर दीया मेहता की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है और उन्हें 1 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। दीया मेहता मुंबई के अलावा अपना ज्यादा वक्त लंदन में ही बिताती हैं। बतौर फैशन कंस्लटेंट वो लोगों को फैशन टिप्स देती हैं। दीया मेहता शादीशुदा हैं और महज 24 साल की उम्र में ही उन्होंने आयुष जटिया से शादी की। इसके बाद से ही उनका ज्यादा वक्त लंदन में बीतने लगा। आयुष भी बिजनेसमैन हैं और हार्डकैसल रेस्टोरेंट के एमडी के तौर पर जाने जाते हैं। इसके अलावा दिया एक बेबी की मां भी हैं।

Latest Bollywood News

Source link

Nova News 365
Author: Nova News 365

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool